प्रशासन ने मोटरबोट से गंगा घाटों का निरीक्षण किया

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर एडीएम वित्त बीर सिंह बुद्धियाल, एडीएम प्रशासन पीएल शाह के संयोजन में एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा, नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी और बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने मोटरबोट से गंगा में स्नान कर रहे कांवडियों की सुरक्षा को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया। बीईजी आर्मी तैराक दल अब तक 39 शिव भक्त कांवड़ियों की जान गंगा में डूबने से बचा चुका है। नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि कांवड़ मेला अब अपने पूर्ण सैलाब पर है। जिसमें लाखों कांवड़िये रोजाना हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने गंत्वय स्थानों पर प्रस्थान कर रहे हैं। कांवड़िये गंगा स्नान के साथ-साथ गंगा में तैरने की भी कोशिश कर रहे हैं। जिसके कारण कांवड़ियों की गंगा में डूबने की संभावना हर समय बनी रहती है। इसको मद्देनजर रखते हुए डीएम ने मोटरबोट से गंगा के घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बुधवार को अधिकारियों ने सभी शिव भक्त कांवड़ियों को गंगा में सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने और पुलों से नहीं कूदने की अपील करते हुये सभी घाटों का निरीक्षण किया।