03/07/2023
अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
रुद्रपुर। यूपी सीमा से सटे ग्राम मझोला श्मशान घाट के पास एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउसे भेज दिया है। सोमवार सुबह ग्रामीण और किसान खेतों की ओर निकले तो उन्हें मझोला श्मशान घाट में बने सार्वजनिक टिन शेड में एक अधेड़ अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। सूचना पर सत्रहमील चौकी प्रभारी ललित बिष्ट मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त थाना न्यूरिया ग्राम चालोरा जिला पीलीभीत यूपी निवासी सुरजीत सिंह (48 वर्ष) पुत्र बाबूराम के रूप में हुई। उसकी शादी नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह नशे का आदी था। आए दिन घर छोड़कर चला जाता था। इसको लेकर परिवार के लोग परेशान रहते थे। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी और पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।