जसपुर में दीवार से दबकर युवक की मौत

काशीपुर। लघुशंका के लिए गए युवक की दीवार से दबकर मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ग्राम भोगपुर में बंगाली कॉलोनी निवासी राजेश कुमार (25) पुत्र डोरीलाल अपने घर की कच्ची दीवार के पास लघुशंका करने गया था। लघुशंका के दौरान दीवार भरभरा कर राजेश के ऊपर गिर गई। दीवार की आवाज सुनकर पत्नी ने शोर मचाकर परिजन और ग्रामीणों को जगाया। ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर राजेश को बाहर निकाला। लेकिन तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया बारिश के चलते दीवार कमजोर हो गई थी। राजेश ने अपने पीछे दो पुत्र और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ा है। उन्होंने बताया राजेश गुजरात और राजस्थान में काम करता था। एक माह पहले ही वह राजस्थान से लौटा था। पतरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज भूपराम पौरी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जंगली जानवरों से बचाव को खड़ी रहने दी थी दीवार
मृतक के पिता ने डोरीलाल ने बीते वर्ष पुराना कच्चा घर तोड़कर पक्का मकान बनवाया था। डोरीलाल, अपनी पत्नी दो पुत्रों तथा पुत्र वधू के साथ घर में रहते थे। जंगली जानवरों से बचाव को उन्होंने पुराने मकान की कच्ची दीवारें खड़ी रहने दी। इसी दीवार में दबकर राजेश की मौत हो गई। डोरीलाल बेटे के शव को देखकर बार-बार दीवार को खड़ी कराने की बात कहते हुए अपनी छाती पीट रहे थे।

error: Share this page as it is...!!!!