दून अस्पताल में गंदगी फैलाने पर 500 रुपए का जुर्माना

देहरादून। दून अस्पताल की नई बिल्डिंग की दीवारें जगह-जगह गंदी हो गई हैं। इस पर दून अस्पताल के प्राचार्य ने नाराजगी जताई है। उन्होंने स्टॉफ को ऐसे लोगों को चिन्हित करने और उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। गुरुवार को दून अस्पताल में प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान ओटी और इमरजेंसी की बिल्डिंग में दीवारों पर गंदगी की गई थी। उन्होंने एओ दीपक राणा को ऐसे स्थानों पर बोर्ड लगाकर 500 रुपये के जुर्माने की चेतावनी देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्टॉफ के लोग आते-जाते निगरानी भी करें और कोई दीवारों पर थूकता हुआ दिखाई देता है तो उस पर जुर्माना लगाएं। सिक्योरिटी और सफाई कर्मियों को भी कड़ी हिदायत दी। साथ ही गायनी विंग शिफ्ट करने के लिए भी कहा। कैथलैब और आईसीयू के शुभारंभ को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलते ही इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया जाएगा। उन्होंने 14 से 16 जुलाई तक होने वाले स्वास्थ्य चिंतन शिविर को लेकर भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा। बताया कि इसके लिए 10 बेड का सेफ हाउस भी बनाया जाना है। निरीक्षण में उनके साथ डीएमएस डा. धनंजय डोभाल, इमरजेंसी मेडिसन के डॉक्टर डा. एनएस बिष्ट, डा. अभिषेक चौधरी, डा. सुशील ओझा, डा. दौलत सिंह, डा. मुकेश उपाध्याय, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ दिनेश रावत, विनोद नैनवाल, जसवंत रावत आदि मौजूद रहे।