मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बनी तालाब

ऋषिकेश। शहर में मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश से मुख्य मार्गों से लेकर आंतरिक मार्गों तक जलभराव हो गया। इससे वाहन सवार और पैदल लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें आईं। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से सरस्वती नाले में उफान से त्रिवेणी घाट जलमग्न हो गया। खारास्रोत नदी में बरसाती पानी आने से एक वाहन फंस गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटों पर बसे लोग भी सहमे नजर आए। रविवार तड़के शुरू हुई बारिश दोपहर तक लगातार जारी रही। झमाझम बारिश से शहर के मुख्य मार्ग बदरीनाथ नेशनल हाईवे, तिलक रोड, रेलवे रोड, देहरादून रोड और मायाकुंड तथा सर्वहारानगर क्षेत्र में जलभराव से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ीं। खासकर सरस्वती नाले में अत्याधिक पानी आने से त्रिवेण घाट में पानी भर गया। नदी के जरिए शहर की गंदगी भी घाट तक पहुंची, इससे गंगा दर्शन-पूजन और आचमन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतें हुईं।
बारिश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाके चंद्रभागा और चंद्रेश्वरनगर के लोग खौफ में दिखे। चंद्रभागा नदी के किनारों पर बसे लोग सहमे नजर आए। वहीं, खारास्रोत नदी में एकाएक बरसाती पानी आने एक स्थानीय युवक का वाहन फंस गया, इसे स्थानीय लोगों ने बामुश्किल बाहर निकाला। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि बारिश में अभी तक कहीं भी कोई जान माल की हानि की सूचना नहीं है। त्रिवेणी घाट पर फैली गंदगी को हटवाया गया है। इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों को नालों की साफ-सफाई को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।