देश की सुरक्षा को कमजोर कर रहे ड्रग माफिया: डीजीपी
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि बड़े-बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया देश को खोखला कर रहें हैं, ताकि भारत की आंतरिक सुरक्षा को कमजोर किया जा सके। उन्होंने उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग फ्री करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। इसके लिए उन्होंने स्कूल, कॉलेज और अभिभावकों की भूमिका को अहम बताया है।
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को पुलिस के सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि युवा अपनी उर्जा को सकारात्मक क्रिया-कलापों, खेल, पढ़ाई, सांस्कृतिक गतिविधियों में लगाए। उन्होनें बताया कि ड्रग्स के खिलाफ हम सभी को एकजूट होना पड़ेगा। ड्रग्स सप्लाई पर जीरों टॉलरेंस की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 सालों में एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। जो लोग ड्रक तस्करी में लिप्त हैं, उनपर गैंगस्टर एक्ट लागाना शुरू किया गया है। उनकी प्रॉपर्टीज जब्त की गई हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में शिक्षा, समाज कल्याण, चिकित्सा औषधि आदि विभागों के साथ नशा मुक्ति केंद्रों के संचालक ,मनोवैज्ञानिक आदि शामिल हुए।
मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल आदि मौजूद थे।