सो रहे व्यक्ति के कमरे से नगदी और सामान चोरी

देहरादून। घर में सो रहे व्यक्ति के कमरे से चोर नगदी और गहने चुरा ले गए। धारा चौकी इंचार्ज आशीष रावत ने बताया कि गणेश पासवान निवासी ओंकार रोड ने तहरीर दी। बताया कि 21 जून की रात वह वह अपने कमरे में सोए थे। दरवाजा लॉक नहीं किया था। रात करीब एक दो बजे के एक बीच चोर आया और कमरे से हजारों रुपये नगदी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, डीएल आदि चोरी कर लिया। चोर की आहट से उनकी नींद खुली। जाकर पकड़ने की कोशिश की तो वह दौड़कर फरार हो गया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!