मथुरा के यात्री से कमरा बुक करने के नाम पर ठगी

हरिद्वार। ऑन लाइन कमरा बुक करना मथुरा के वरिष्ठ नागरिक को महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने बुजुर्ग को शिकार बनाते हुए तीन हजार की रकम ठग ली। पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में यात्री दुष्यंत कुमार अग्रवाल निवासी कृष्णा नगर मथुरा यूपी ने बताया कि उन्होंने अपने परिचितों के साथ यहां घूमने का प्लॉन बनाया था। उन्होंने ठहरने के लिए ऑन लाइन स्थान तलाशना शुरु किया। जिसके बाद एक धर्मशाला की बेवसाइट देखी। उन्होंने वेबसाइट पर दिए फोन नंबर पर संपर्क साधकर छह कमरे बुक करने को लेकर बातचीत की। तब उनसे पचास फीसदी किराया एडवांस देने की बात कही गई। आरोप है कि उन्हें क्यूआर कोड भेजा गया, जिसके बाद उन्होंने तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। यहां पहुंचने पर पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि यात्री की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।