गंगा घाटों की सफाई से नाखुश नगर आयुक्त ने लगाई फटकार

हरिद्वार। गंगा घाटों की सफाई से नाखुश नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों की बैठक लेते हुए फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने ओम पुल से हरकी पैड़ी और कांगड़ा घाट तक करीब 12 घाटों पर प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर एक सफाई कर्मचारी की तैनाती करने के निर्देश दिए। साथ ही सुबह, दोपहर और रात तीनों पालियों में 40 कर्मचारियों की तैनाती करने को भी कहा। नगर आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट तौर पर बोला वह स्वयं घाटों की सफाई का निरीक्षण करेंगे। कमी मिलने पर सफाई निरीक्षकों एवं संबंधित कर्मचारी के खिलाफ वेतन रोकने की कारवाई की जाएगी। मंगलवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने गंगा घाटों की सफाई का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त घाटों की सफाई से संतुष्ट नहीं दिखे। घाटों के आसपास पसरी गंदगी को देखकर नाराज नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों और क्षेत्रीय सफाई नायकों की फटकार लगाई। बैठक में नगर आयुक्त ने घाटों की सफाई के लिए कार्य योजना तैयार कर सफाई निरीक्षकों को उस पर अमल करने के दिशा निर्देश जारी किए। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि ओम पुल से लेकर हर की पैड़ी और कांगड़ा घाट तक सभी घाटों पर प्रत्येक सौ मीटर की दूरी पर एक सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाएगी। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तरुण मिश्रा, सफाई निरीक्षक श्रीकांत, संजय शर्मा, विकास छाछर मौजूद रहे।