20/06/2023
भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन ने मुख्य सचिव को सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर अपना पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बेमौसम की बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान से खराब हुई फसल की भरपाई के लिए अनुदान राशि देने की मांग की। साथ ही कृषि उत्पादन मंडी समितियों को हाईटेक कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग सिस्टम, फल पकाऊ संयत्र, बड़े भंडारण मंडियों में कूड़े से जैविक खाद जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। पर्वतीय मैदानी क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, खेती, किसानों की बीमा राशि को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर विस्तारित चर्चा की। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा, उत्तराखंड प्रभारी अनिल शर्मा मौजूद रहे।