धौलछीना पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस, मुख्यमंत्री के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चल रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ड्रग्स जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार 17 जून को धौलछीना पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धौलछीना के चिकित्सकों के सहयोग से धौलछीना में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 60 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्वास्थय परीक्षण के उपरांत धौलछीना पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को ड्रग्स के प्रति जागरुक करते हुए नशे से दूर रहकर खुशहाल जीवन यापन हेतु प्रेरित किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!