उजाड़ने से पहले आवास की व्यवस्था करे सरकार

रुद्रपुर। शांतिपुरी गोलगेट के नगला नाला में बसे लोगों की रविवार सुबह समस्याएं सुनने पहुंचे विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र एवं प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार गरीब बेसहारा लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर इसके लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार को बेसहारा लोगों को उजाड़ने से पहले उनके आवास की व्यवस्था करनी चाहिए। कहा कि पंतनगर मस्जिद कॉलोनी, संजय कॉलोनी व नगला पंतनगर के सैकड़ों गरीब बेसहारा लोग अतिक्रमण हटाओ अभियान से भयभीत हैं। ये लोग कई दशकों से यहां पर रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि उनकी वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर उन्हें वहां से हटाया गया तो विधायक तिलकराज बेहड़ और कांग्रेस पार्टी इसके लिए संघर्ष करेगी। इस दौरान कविता मेहता, सुरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र कुमार, प्रमोद बिष्ट, नसीर अहमद, मोती चंद, कमला, दुर्गा, लीला, कमल, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, अतुल वर्मा, हरीश पाठक, कैलाश जोशी, जिला महामंत्री मोहन चंद्र पांडे, प्रेम आर्य, समीर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।