लमगड़ा पुलिस ने 14 बोतल अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम चन्द्र राजगुरु के निर्देशानुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा सोमवार 05 जून की रात्रि में चेकिंग के दौरान अभियुक्त आनन्द सिंह निवासी तुलड़ी जलना, लमगड़ा को 14 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अभियुक्त सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा शराब खरीद कर अपने गांव में लोगों को अधिक दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाना चाहता था, जिसे चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत हैं। यहाँ पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल दीपक सिंह मेहरा और कांस्टेबल भूपाल सिंह, थाना लमगड़ा से शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!