वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति जख्मी

ऋषिकेश। बाइक सवार दो लोगों को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पीछे बैठे मायाराम जोशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें जौलीग्रांट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक नवीन जोशी ने शिकायत दी कि उनके पिता मायाराम जोशी निवासी गणेश विहार, अजबपुर, देहरादून एक दोस्त के साथ बाइक से जा रहा थे। इसी बीच उन्हें हरिद्वार-नेशनल हाईवे स्थित लाल तप्पड़ में वाहन ने टक्कर मार दी। पीछे बैठे होने के चलते उन्हें गंभीर चोटें आई। वह निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक शाहजाद पुत्र मोहम्मद नाजिम निवासी मानीपुरा, धनपुरा, हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।