छोटे मुंह बड़ी बात नाटक ने कसे राजनीतिक व्यवस्था पर व्यंग्य

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के लोक कला संस्कृति निष्पादन केंद्र में बाल रंग यात्रा के चौथे दिन रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की ओर से जयवर्धन द्वारा लिखित नाटक छोटे मुंह, बड़ी बात नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से राजनीतिक व्यवस्था पर व्यंग्य कसे गए। विवि के चौरास परिसर में आयोजित नाटक के शुरु में सभी कलाकार अपने- अपने कार्यों में व्यस्त होते हैं। इसमें परमार्थ दल तथा स्वार्थ दल के बीच मे लड़ाई को दिखाया गया है। वो किस तरह आम जनता से वोट लेकर फिर अगले चुनावों तक नजर नहीं आते। नाटक का निर्देशन रोहित भार्गव और साहिल शर्मा ने किया। नाटक में आर्यन बहुगुणा ने स्टेज मैनेजर, सलोनी ने सूत्रधार, सृष्टि, वैष्णवी जोशी, संध्या ने मीडिया पर्सन, प्रभाकर और इशिका ने कैमरा कंट्रोल की भूमिका निभाई। इसके अलावा आशु, अंकित, सृष्टि, अदिति, आदर्श, नितिन, वैष्णवी, आयुष, पुष्पेन्द्र, आयुष रावत, नितिन, अंकित, श्रीशांत, आयुष, श्रेया, दीपक, प्रकाश, कार्तिकेय खट्टर और मानस अलग-अलग भूमिका में रहे।