गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
पिथौरागढ़। सीमांत में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है। सरकारी स्कूल में अध्ययनरत दसवीं की एक छात्रा ने विद्यालय के ही शिक्षक पर अश्लील हरकत करने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा ने कोतवाली में तहरीर दी। छात्रा का कहना था कि शिक्षक भुवन चंद्र भट्ट निवासी सिसौना सितारगंज उधमसिंहनगर हाल पिथौरागढ़ ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से उसका नंबर ले लिया और मैसेज कर निजी फोटो भेजने को कहा। आरोप है कि फोटो न भेजने पर स्कूल में फेल कर देने और जान से मारने की भी धमकी शिक्षक भट्ट ने दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने बीती रात आरोपी शिक्षक को धमौड़ तिराहे से गिरफ्तार किया है। टीम ने एसआई आरती, हेड कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल कुशल सिंह, ध्रुव सिंह आदि मौजूद रहे।