मां-बेटों ने बुजुर्ग को पीटा

ऋषिकेश। भट्टोवाला में कुत्ते के घर के बाहर गंदगी फैलाने पर विवाद हो गया। इस दौरान महिला और उसके दो बेटों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह से झगड़ा शांत कराया, जिसके बाद घायल बुजुर्ग शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा। नामजद शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्यामपुर पुलिस चौकी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह, निवासी गली नंबर 14, मनसरोवर कॉलोनी, भट्टोवाला की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। सुरेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाले विनोद, ऋतिक और उनकी मांग कुत्ते को टहला रहे थे। आरोप है कि कुत्ते ने घर के बाहर गंदगी, तो इसका विरोध किया, जिस पर तीनों ने कहासुनी शुरू कर दी। गलती खुद की होने के बावजूद उन्होंने जमकर मारपीट की। मामला बढ़ने पर आसपास के लोग भी मौके जमा हुआ। विवाद बढ़ने पर जख्मी हालत में स्थानीय लोगों के साथ सुरेंद्र सिंह चौकी पहुंचे। चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि नामजद शिकायत पर विनोद, ऋतिक और उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों की धरकपड़ कर जल्द उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

शेयर करें..