पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रुद्रपुर। एक युवक का शव घर के नजदीक आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुरा मसीत निवासी 27 वर्षीय पवन पुत्र मुंशीराम घर में खाना खाने के बाद पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आया था। इसी बीच उसकी पत्नी उसे देखने को निकली। पत्नी को वह नजर नहीं आया तो खोजबीन की। तभी पत्नी की नजर कुछ ही दूरी पर आम के पेड़ पर पड़ी, जहां उसके पति का शव लटक रहा था। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। परिजनों ने शव आम के पेड़ से नीचे उतारा। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंचे गई। परिजनों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। युवक की दो वर्ष पहले शादी हुई थी।

error: Share this page as it is...!!!!