5.75 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसओ नरेश राठौड़ के मुताबिक मंगलवार की रात जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। मातृसदन पुल की पास सामने से एक युवक आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर वह मुड़कर भागने लगा। संदेह होने पर पीछा कर युवक को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पर उसके पास से 5.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवांश पराशर पुत्र विकास पराशर निवासी जगजीतपुर अड्डा कनखल बताया है।

error: Share this page as it is...!!!!