
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले पिछले दिनों थम रहे थे लेकिन आज अचानक फिर से 413 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 12 लोगों की मौत भी हुई है जबकि 152 लोग ठीक हुए हैं राज्य में अब तक का कुल आंकड़ा 62328 पहुंच गया है जबकि 56923 लोग ठीक हो गए हैं इसके अलावा 1023 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 12816 जांच रिपोर्टओं का इंतजार है उधर रिकवरी परसेंटेज बढ़ कर 92 फ़ीसदी के पास पहुंच गया है।