डकैती करने वाले आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

हरिद्वार। सिडकुल की फाइन ऑटोमेटिक कंपनी में डकैती करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। आरोपियों ने कंपनी के सिक्योरिटी गार्डों को तमंचे की नोंक पर बंधक बनाकर मारपीट के बाद हुई चालीस लाख रुपये के एलुमिनियम की डकैती को अंजाम दिया था। कंपनी में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे में ही कर दिया था। पुलिस ने बदमाशों द्वारा चुराया गया एलुमिनियम कबाड़ी के गोदाम से बरामद गया था। डकैती के सभी आरोपियों को सिडकुल पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें चार एक और तीन आरोपी सहारनपुर के एक गांव के निवासी हैं। मालूम हो कि आरोपियों ने आठ जनवरी के दिन घटना को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तलवार ने बताया कि गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद (गैग लीडर), आसिफ उर्फ पुष्पा पुत्र इस्माइल, फरमान पुत्र महबूब उर्फ काला, अमजद पुत्र सलीम, गुड्डू पुत्र नवाब, मोहसिन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है।