12/04/2023
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग पर शुरू की भूख हड़ताल
रुड़की। लक्सर में कई ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं बनाए जाने से नाराज दो व्यापारियों ने अनशन शुरू कर दिया। सूचना पर एसीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों लोगों की जांच की। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष भी उनके आंदोलन में शामिल हुए। जंक्शन होने के कारण सहारनपुर, अंबाला तथा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून की ओर जाने वाले यात्री यहां ट्रेन बदलते थे। अब इनमें से कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज खत्म कर दिए हैं। कुछ दूसरी ट्रेनें लक्सर आए बिना बाइपास से आगे जा रही हैं। स्थानीय लोग पहले की तरह ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा ने इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। बुधवार को मनोज वर्मा और व्यापारी सुंदर अग्रवाल ने फ्लाईओवर के नीचे अनशन शुरू कर दिया।