अलावलपुर में आग से पांच लाख का नुकसान

रुड़की। अलावलपुर गांव में कच्चे मकानों में आग लग गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। आग से पांच कच्चे मकान पूरी तरह जल गए। साथ ही पांच पालतु पशु झुलस गए। कई लोगों ने आबादी से थोड़ी दूर पालतु पशुओं को रखने के लिए कच्चे मकान बना रखे हैं। मंगलवार देर शाम इनमें से एक मकान में अचानक आग लग गई। लपटें उठती देख लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने के साथ ही पशुओं को बचाने की कोशिश करने लगे। आग आसपास के दूसरे कच्चे मकानों तक पहुंच गई। इसी बीच लक्सर से दमकल विभाग की टीम भी वहां पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। करीब तीस मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई जा सकी। ग्रामीणों के मुताबिक आग से ब्रजपाल, सुनील कुमार, सोमपाल और पूरण सिंह की कच्ची पशुशालाएं पूरी तरह जल गई। इनमें मौजूद पांच पालतु पशु भी झुलस गए। आग से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग किस चीज से लगी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

error: Share this page as it is...!!!!