नाबालिग से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। क्षेत्र में एक हकीम द्वारा नाबालिग से कुकर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसे न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।  कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ला किला निवासी हकीम फैसल डरा-धमकाकर उसके 14 साल के पुत्र के साथ पिछले डेढ़ साल से कुकर्म कर रहा था। जिससे उसका पुत्र गुमसुम रहने लगा और काफी समय से बीमार भी रह रहा था। काफी पूछने के बाद आठ मार्च को उसने अपनी आप बीती बताई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित नाबालिग ने बताया की पिछले काफी समय से आरोपी उसके साथ गलत काम कर रहा था और उसको जान से मारने की धमकी देता था। जिसके चलते वह अपनी बात किसी से नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 377 व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुप्रिया नेगी ने बताया कि आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया चालान कर आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेशी के 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!