दामाद ने सास को लोहे की रॉड से पीटा, केस दर्ज

ऋषिकेश। एक युवक ने किसी बात को लेकर पहले तो सास को घर बुलाया। इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर लोहे की रॉड से उसकी जमकर पिटाई कर दी। घर में मौजूद सदस्यों ने किसी तरह से महिला को बचाया। ससुर की शिकायत पर आरोपी दामाद के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल निवासी एक शख्स ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी दामाद ओमप्रकाश पुत्र विश्वनाथ निवासी पशुलोक विस्थापित, ऋषिकेश के यहां गई थी। इस बीच दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि ओमप्रकाश ने उनकी पत्नी को मुंह में कपड़ा डालकर लोहे की रॉड से पीटा। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!