जमीन के नाम पर हड़पे 15 लाख

ऋषिकेश। कुआंवाला क्षेत्र में एक महिला ने जमीन खरीदी और इसकी एवज में करीब 15 लाख रुपये की रकम चेक के माध्यम से दी। लेकिन सौदा के बावजूद न तो महिला के नाम भूमि की रजिस्ट्री की गई और न ही उसकी रकम ही वापस की जा रही है। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर आर्केडिया ग्रांट, देहरादून निवासी कृष्णा पंवार पत्नी केएस पंवार ने शिकायत दी। उन्होंने बताया कि सरला देवी पत्नी गंगाराम और उसके बेटे मंदीप सिंह चौधरी निवासी कुआंवाला, डोईवाला से जमीन का सौदा तय हुआ था। चेक के जरिए जमीन की खरीद के लिए 15 लाख 71 रुपये का भुगतान भी किया गया। रजिस्ट्री के दिन वह जमीन देने से मुकर गए। रकम वापस मांगने पर बदसलूकी करते हुए धमकी भी दी। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!