04/04/2023
केंद्रीय विद्यालय नहीं होगा बंद, अभिभावकों में खुशी की लहर
हरिद्वार। बीएचईएल ईएमबी द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय बंद नहीं होगा। स्कूल को बंद करने के आदेशों के खिलाफ हाईकोर्ट से स्थगन आदेश अभिभावकों को प्राप्त हुआ है। स्थगन आदेश मिलने के बाद हरिद्वार में स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी और अभिभावकों में खुशी की लहर है। स्कूल के बंद करने के आदेश को अभिभावक चित्रलेखा आदि ने हाई कोर्ट नैनीताल में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट से स्थगन आदेश अभिभावकों को प्राप्त हुआ है। अभिभावकों में रीता चमोली, मनु शर्मा, रेनू शर्मा, ममता देवी, अंजना, सुमन, राजेश कुमार, संदीप कुमार, संजू, ममता थपलियाल, सुशील कुमार, मीनाक्षी गौतम, अंशिका बघेल, राधिका, अर्पित बघेल, लक्ष्य गौतमज़ शिवराज सिंह, आरोही रस्तोगी, अनन्या, संगीता देवी, साक्षी, ऋषभ आदि ने कोर्ट के आदेश पर खुशी जाहिर की है।