02/03/2023
सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने पर एक गिरफ्तार
पिथौरागढ़। डीडीहाट पुलिस ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक थल निवासी एक युवती ने मई 2022 में तहरीर दी। युवती का कहना था कि इंस्ट्राग्राम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फर्जी आईडी बनाई है। उक्त आईडी में उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 354 (डी) व 67 आईटी एक्ट तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू की। विवेचक प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में जांच के दौरान रांथी निवासी नरेन्द्र सिंह का नाम सामने आया। पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। टीम में हेड कांस्टेबल प्रदीप गिरी, दिनेश जोशी, जगमल सिंह शामिल रहे।