कोर्ट का स्टे ऑर्डर लेकर पहुँचने तक अवैध निर्माण पर चल चुका था बुलडोजर
हल्द्वानी। नगर निगम ने वनभूलपुरा में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। टीम ने मलबा वाहनों में भरना शुरू ही किया था तभी संबंधित व्यक्ति कोर्ट का स्टे ऑर्डर लेकर पहुंच गया। इसके बाद निगम को कार्रवाई रोकनी पड़ी। टीम यथा स्थिति में मलबा छोड़कर लौट गई। निगम अधिकारियों के अनुसार वनभूलपुरा मीट मार्केट में एक व्यक्ति ने निगम की जमीन पर टिनशेड डालकर भैंसों का तबेला बना लिया था। निगम की टीम ने मंगलवार को कब्जा चिह्नित कर टिनशेड बनाने वाले व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। लेकिन तय समय में संबंधित व्यक्ति ने खुद कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की। करीब तीन बजे नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय भारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर लेकर पहुंच गए और बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर दिया। 40 मिनट में पूरा टिनशेड ध्वस्त कर दिया। इसके बाद निगम की टीम ने मलबा उठाना शुरू कर दिया। इसी बीच 3:52 बजे पर टिनशेड डालने वाला व्यक्ति कोर्ट का स्टे लेकर पहुंच गया। इसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई रोक दी। आदेश देखने के बाद टीम वापस लौट गई। नगर आयुक्त ने बताया कि पूरा अतिक्रमण तोड़ दिया था। मलबा उठवा रहे थे तभी कोर्ट के आदेश मिला। अग्रिम कार्रवाई कोर्ट के निदेर्शों के अनुसार ही की जाएगी।