980 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 980 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बहुगुणा कॉलोनी कारगी रोड पर प्रतिबंधित कैप्सूल बेच रहा है। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने टीम ने व्यक्ति को कैप्सूल बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित की पहचान समीर गुप्ता निवासी सेवलाकला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपित ऑटो मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था। रातों रात अमीर होने के चक्कर में आरोपित ने प्रतिबंधित कैप्सूल बेचने का काम शुरू कर दिया। पूछताछ में आरोपित समीर गुप्ता ने बताया कि वह सहारनपुर के अलग-अलग केमिस्ट की दुकानों से कैप्सूल लाकर देहरादून में बेचता था। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को भी आरोपित खेम सिंह निवासी थराली चमोली को 800 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया था। खेम सिंह भी सहारनपुर से प्रतिबंधित कैप्सूल लाकर देहरादून में बेचता था।