आठ दिन से लापता नाबालिग का शव गंगनहर से बरामद

रुड़की। लापता नाबालिग का शव आठ दिन बाद गंगनहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन 16 वर्षीय किशोरी का काफी कोई सुराग नहीं मिला है। नाबालिग का शव बरामद होने के बाद किशोरी के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग सब्जी लेने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था। परिवार के एक सदस्य को नाबालिग ने फोन कर बताया था कि बाइक सोलानी पार्क के पास खड़ी है। जिसके बाद नाबालिग का फोन ऑफ हो गया था। परिजनों को देर शाम के वक्त सोलानी पार्क के पास नाबालिग की बाइक लावारिस हालत में मिली थी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका पुलिस से जताई थी। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। इस बीच एक अन्य 16 वर्षीय किशोरी के भी घर से लापता होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। गुरुवार को गंगनहर से नाबालिग का शव बरामद होने के बाद अब किशोरी के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि गंगनहर से नाबालिग का शव बरामद किया है। किशोरी की तलाश जारी है।