7.30 ग्राम स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने 7.30 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि बीती शनिवार रात लामाचौड़ के समीप चेकिंग के दौरान कार संख्या यूके 04 वाई-0416 को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार भगा दी। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने कुछ ही दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर कार को रोक लिया। तलाशी में कार से पुलिस को 7.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कार सवार तस्कर रक्षित पांडेय उर्फ बबलू पुत्र स्व. भुवन चंद्र पांडेय व रंजनी पांडेय पत्नी रक्षित पांडेय निवासी कृष्ण विहार, मुखानी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। रजनी पांडेय ने बताया कि वह स्मैक बिलासपुर में रहने वाले फारूख नामक व्यक्ति से लेकर आती है। वह स्मैक की डिलीवरी उन्हें बिलासपुर में पुल के पास देता है। फारूख को वांछित किया गया है।