74 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ
पौड़ी। हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली सेंड सतपुली में शनिवार से सोमवार तक तीन दिवसीय हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का सोमवार को समापन हुआ । चिकित्सा शिविर के समापन के दिन सोमवार को 310 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया । हड्डी रोग चिकित्सा शिविर में पहुंचे मरीजों का हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनन्त जैन द्वारा परीक्षण किया गया। इस दौरान 8 मरीजों को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। हंस अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विमल भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में में कुल 874 मरीजों ने लाभ लिया जिसमें से 56 मरीजों को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। शिविर में जोड़ों का दर्द, गठिया, नसों की परेशानी, हड्डियों से संबंधित अधिक मरीज पहुंचे। साथ ही उन्होंने बताया कि मरीजों को संबंधित बीमारियों के तहत एक्स-रे, सीटी स्कैन, खून की जांच व निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।