6 से 8 मार्च तक आयोजित होगा महिला होली उत्सव

अल्मोड़ा। महिला कल्याण संस्था के कार्यालय, नंदा देवी में होली उत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत होली के गीतों और नृत्य के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में की गई। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि इस बार सभी टीमें पारंपरिक कार्यक्रमों से हटकर विशेष प्रस्तुतियां देंगी। साथ ही, होली के जुलूस में पूरे भारत की सांस्कृतिक विविधता के रंग देखने को मिलेंगे। बैठक में यह तय किया गया कि महिला होली उत्सव 6, 7, और 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा। उत्सव के पहले दिन, 6 मार्च को, स्कूल की टीमों और महिलाओं की टीमों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दूसरे दिन, 7 मार्च को, रंगारंग जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें बाहर से आई टीमों के साथ-साथ अल्मोड़ा की टीमों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उत्सव के अंतिम दिन, 8 मार्च को, कुछ विशिष्ट महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ‘होली का हुड़दंग’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाएं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी, जो उत्सव को और भी रोचक और रंगारंग बनाएंगी। बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल ने की और संचालन पुष्पा सती ने किया। बैठक में संस्था की संरक्षक मीता उपाध्याय, उपाध्यक्ष चंद्रा अग्रवाल, ममता चौहान, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, आदिति अग्रवाल पांडे आदि उपस्थित रहीं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version