6 साल से अधर में लटका दो किमी सड़क निर्माण
विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत कंडोला वन विश्राम भवन से डीके रोड तक सड़क निर्माण कार्य छह साल से अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से उन्हें छह किमी की अतिरक्त दूरी नापनी पड़ रही है। वर्ष 2016 में कंडोला, शिलवाड़ा, चिल्हाड़, बाणाधार, निमगा, केराड़, शूनीर, किस्तूड़, नायली, डांडी, सारनी आदि गांवों के लिए कंडोला वन विश्राम भवन से दो किमी सड़क स्वीकृत की गई थी। सड़क बनने के बाद इन गांवों तक पहुंचने में छह किमी का सफर कम तय करना पड़ेगा, जिससे ग्रामीणों के समय और धन की बचत होगी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयदत्त बिजल्वाण, परसराम, हृदय सिंह, संतराम चौहान, छुमा देवी, जगत सिंह, राजेंद्र सिंह, रतन सिंह, कुंवर सिंह, देव सिंह, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह, विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, मनमोहन सिंह, पवन सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से कई बार सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की जा चुकी है। बावजूद इसके निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता एमएस बेड़वाल ने बताया कि सड़क के लिए बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।