22/10/2020
6.88 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर मणिकांत मिश्रा द्वारा द्वारा नशे की बढ़ती हुई प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांकः 21-10-2020 को पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान द्यागण पुलिया से 200 मीटर आगे दीपक कपकोटी पुत्र सुन्दर सिंह निवासी गैरखेत थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र-24 वर्ष, के कब्जे से कुल- 6.88 ग्राम स्मैक बरामद कर कोतवाली बागेश्वर में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 20,000/-(बीस हजार) रूपये आंकी गयी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण गिरी, आरक्षी 111ना0पु0 सन्तोष राठौर, आरक्षी 74 स0पु0 तारा भाकुनी शामिल रहे।