ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से मचा हड़कंप

बागेश्वर। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में तब हड़कंप मच गया, जब वहां ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई। चिकित्सकों ने इमरजेंसी लाइन शुरू कर ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू की। इस दौरान बड़ी घटना होने से बाल-बाल टल गई। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। बीते गुरुवार की देर सायं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली मेन लाइन बंद हो गई। वहां कोरोना के गंभीर संक्रमित भर्ती थे। यहीं पर आइसीयू भी चल रहा है और वेंटिलेटर भी लगे हुए हैं। सप्लाई बाधित होने से पूरे सेंटर में हडक़ंप मच गया। चिकित्सकों ने व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए इमरजेंसी लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की। चिकित्सकों की तत्परता से बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गई। इसके बाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने पूरी घटना की जानकारी जुटाई। इधर, एसडीएम सदर योगेंद्र सिंह ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में अभी आठ सिलिंडर काम कर रहे है, जिनसे ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। छह सिलिंडरों के वाल्ब खराब हो गए हैं, जो मंगवाए जा रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर के 44 बेडों को 26 सिलिंडरों के माध्यम से सेंट्रल सप्लाई यूनिट से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। अभी 300 ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू कर दी गई है। किसी प्रकार की फिलहाल दिक्कत नहीं है। ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। -डा. एलएस बृजवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल बागेश्वर

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version