पांच ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की। कोतवाली पुलिस ने तलाशी के दौरान एक युवक से पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर रविवार को उसे हरिद्वार एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। बीती रात कोतवाली के एसआई मनोज कुमार अपनी टीम के सिपाही सुनील कुमार, बलवीर सिंह व अब्बल सिंह के साथ लक्सर रायसी रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें अकौढ़ा पुल के पास संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागकर खेतों में घुस गया। पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया और पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पुडिय़ा में पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर टीम उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि टीम प्रभारी दारोगा की तहरीर पर आरोपी युवक जुल्फिकार उर्फ बिल्लू पुत्र खलील,निवासी खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को मेडिकल कराने के बाद आरोपी को हरिद्वार ले जाकर एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।