हरिद्वार: बार एसोसिएशन चुनाव को प्रत्याशियों ने फिर दाखिल किए नामांकन पत्र

हरिद्वार। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर छह और सचिव पद पर पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दोबारा से दाखिल किए। इससे पूर्व चुनाव में धांधली का आरोप लगने पर मतदान निरस्त कर दिया गया था। अब आठ मई को दस बजे सुबह मतदान केंद्र पर वोट पड़ेंगे। शनिवार को डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आठ मई 2023 को होने वाले चुनाव के नामांकन पत्रों की जांचकर अध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जगदीप शर्मा, जसमहेन्द्र सिंह मोंटू, मुहम्मद हनीफ, तरसेम सिंह चौहान, विश्व बंधु बाली व सचिव पद अनुराग चौधरी, नीरज कुमार, राकेश कुमार राजपूत, रमन सैनी, संगीता बंसल ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद पर दुश्यंत कुमार,लोकेश कुमार दक्ष, रूचि बगवाड़ी, विपिन चन्द्र द्विवेदी व सह सचिव पद पर रश्मि उपाध्याय, संदीप कुमार सतपुरिया, सौपिन चौधरी व संचय मानियाल पर दावेदारी पेश की गई। कोषाध्यक्ष पद पर अमित कश्यप, कविता वैभव, राकेश नेगी व शिवम शर्मा के मध्य चतुष्कोणीय मुकाबला होगा। आय-व्यय निरीक्षक पर आशुतोष शर्मा व रजत जैन के बीच सीधा मुकाबला तय है। पुस्तकालय अध्यक्ष पर जीशान्त कुमार, सागर वशष्ठि व राज लक्ष्मी के मध्य त्रिकोणीय लड़ाई होगी। सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। सात सदस्य कार्यकारिणी के पदों पर 10 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन पत्रों की जांच में मुख्य चुनाव अधिकारी, विजय कुमार शर्मा, अपर मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी योगेश शर्मा, पवन कुमार चौहान, विनोद चंद्रा, सतीश चौधरी व राव फरमान अली मौजूद रहे। चुनाव अधिकारियों ने डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व कराने के लिए समस्त अधिवक्ताओ से सहयोग की अपील की।


Exit mobile version