50 रुपये में कराए खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी की जांच

हरिद्वार(आरएनएस)।  होली पर्व से पहले जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जनपद में विभिन्न स्थानों से मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएंगे। खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को लेकर कोई भी व्यक्ति 50 रुपये देकर मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच कर सकेगा। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि होली, दीपावली आदि पर्वों पर मिठाइयों आदि खाद्य पदार्थों की अधिक डिमांड होने के कारण मिलावट खोरी की आशंका बनी रहती है। आगामी होली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएंगे।