28/02/2024
बिजली घर को हटाकर गंगा पर पुल बनाए जाने की मांग
हरिद्वार(आरएनएस)। मोती बाजार व्यापार मंडल और श्रवणनाथ व्यापार मंडल बैठक में पुरानी सब्जी मंडी चौक कुशा घाट मार्ग से श्मशान घाट खड़खड़ी पंतदीप पार्किंग को जोड़े जाने के लिए दो नए पुलों के निर्माण की मांग की गई। कहा गया कि इस मामले में लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में व्यापारियों की यह बैठक हुई। इसमें संजय चोपड़ा ने कहा 2010 के कुंभ के दौरान 15 नंबर बिजलीघर के सारे संयंत्र लालजी वाला में स्थापित किया जा चुके हैं। तब से श्रवणनाथ बाजार कुशा घाट मार्ग मोती बाजार के व्यापारी गंगा पर नए पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं।