5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश के बाद पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है। टीम ने धौलछीना में छापेमारी कर एक व्यक्ति को 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एसओजी और उड़नदस्ता की टीम की ओर से धौलछीना में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दीप चंद्र जोशी पुत्र स्व. अमरनाथ जोशी, निवासी ग्राम कुमौली बाड़ेछीना के कब्जे से 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। यहां छापेमारी प्रभारी एफएसटी दीपक टम्टा, उनि धमेंद्र कुमार, कांस्टेबल दीपक खनका, राजेश भट्ट, भरत सिंह, रमेश राम आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version