सड़क किनारे सुरक्षा पैराफिटों का अविलम्ब निर्माण कराये विभाग: सभासद अमित साह

अल्मोड़ा। नगर में लक्ष्मेश्वर स्थित भैरव मंदिर के आगे की सड़क में ऊंचे पैराफिट ना होने से वाहन चालकों को लगातार खतरा बना हुआ है। आज भी इस जगह पर एक कार सड़क से नीचे खाई में जाने से बाल बाल बची। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि उनके द्वारा कितनी बार सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से इस जगह पर ऊंचे पैराफिट लगाने की मांग की जा चुकी है परन्तु विभाग इस प्रकरण में कोई रूचि नहीं ले रहा है। श्री साह ने कहा कि इस स्थान ऊंचे पैराफिट बनाने की नितान्त आवश्यकता है अन्यथा किसी दिन यहां पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग को सड़कों पर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा मानकों के अनुरूप पैराफिट स्वयं बनाने चाहिए। परन्तु इसके विपरीत सूचना देने पर भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना किया जाना गैरजिम्मेदाराना है। इलाके के स्थानीय लोगों ने कहा कि खानापूर्ति के नाम पर इस जगह पर लोहे की छोटी सी रैंलिग लगी है जो किसी भी वाहन को रोकने में असमर्थ है। सभाषद एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि सम्बन्धित विभाग के द्वारा अविलम्ब उक्त स्थान पर ऊंचे पैराफिट नहीं लगवाये गये तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर सम्बन्धित विभाग के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा और भविष्य में यदि उक्त स्थान में कोई अप्रिय दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की होगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version