माल रोड हुई चालू, दोपहिया वाहनों के लिए दिक्कत

अल्मोड़ा। नगर के माल रोड पर शिखर होटल से जाखनदेवी के मध्य सीवर लाइन का कार्य जनवरी माह से चल रहा था। सीवर लाइन कार्य आम लोगों के लिए सरदर्द बन गया था। लगभग डेढ़ माह से अधिक समय तक चले सीवर लाइन कार्य में कई अनियमितताएं दिखाई दी। बेतरतीब तरीके से चल रहे इस कार्य की कार्यदाई संस्था उत्तराखंड जल निगम है। विभाग का कहना है कि यह कार्य पूर्ण हो चुका है और मंगलवार से इस मार्ग पर चौपहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। कार्य के चलते सड़क खोदी गई थी जिससे मिट्टी सड़क पर ही रही और मिट्टी की सफाई की ठेकेदार द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। सोमवार रात हुई बारिश के बाद इस सड़क पर कीचड़ जमा रहा और दोपहिया वाहन रपटते रहे। कार्यदाई संस्था जल निगम और ठेकेदार को सड़क की सफाई के बाद मार्ग खोलना चाहिए था लेकिन बिना सफाई के मार्ग चालू कर दिया गया। रात में हुई बारिश के बाद यह सड़क कीचड़ से पटी रही दोपहिया वाहन चालकों ने जान हथेली पर लेकर आवागमन किया। इसे विभाग की लापरवाही ही कहेंगे कि मार्ग की सफाई नहीं की गई और आनन-फानन में रास्ता खोल दिया। विगत माह इसी सड़क पर विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई थी। हादसे से विभाग ने सबक लेना चाहिए था लेकिन विभाग को काम जल्दी दिखाने की जल्दी थी और सड़क बिना सही करवाए चालू करवा दी। कीचड़ से पटी सड़क बिना सफाई और सुरक्षा के कैसे शुरू करवा दी यह सोचनीय विषय है और विभाग की गंभीरता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।


Exit mobile version