4 रुपये वाले इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को कर दिया मालामाल, महीने भर में दिया 100 प्रतिशत से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कई शेयरों ने तो दिग्गजों को भी झटका दे दिया है. बीते तिमाही में शेयर मार्केट के बिग बुल नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला को भी लगभग 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा लगा है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सारे शेयर सिर्फ गिर ही रहे हैं बल्कि कुछ शेयर इस समय लोगों को बढिय़ा फायदा भी दे रहे हैं. एक मल्टीबैगर की बात करें तो उसने अपने इन्वेस्टर्स को कम समय में ही कई गुना रिटर्न दिया है. ये मल्टीबैगर शेयर है बड़ौदा रेयन कॉरपोरेशन का जो बाजार में अस्थिरता के बावजूद 1 जून, 2022 से ऊपरी सर्किट में रहा है.
बड़ौदा रेयन कॉर्पोरेशन के शेयरों ने 1 जून 2022 को 4.50 रुपये के स्तर से ऊपरी सर्किट को हिट किया था. शुक्रवार को स्टॉक 4.94त्न की तेजी के साथ 11.04 रुपये के ऊपरी सर्किट को हिट किया. स्टॉक बीते पांच वर्षों के दौरान 5.11 रुपये से मौजूदा स्तर तक बढ़ गया है. इस दौरान इसने 116.05 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
पिछले वर्ष से तुलना करें तो स्टॉक का मल्टीबैगर रिटर्न 137.93 प्रतिशत है, क्योंकि इसकी कीमत 4.64 रुपये से बढक़र 11.04 रुपये हो गई. साल-दर-साल के हिसाब से 2022 में स्टॉक ने अब तक 137.93 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
पिछले छह महीनों के दौरान भी इस शेयर ने रिटर्न को लगातार तेजी बनाए रखा है. स्टॉक 6 जून, 2022 को 5.36 रुपये से बढक़र अपने मौजूदा मूल्य तक पहुंच गया है. इस दौरान इसने 105.97 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
बड़ौदा रेयन 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर 11.04 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ये इसका नया 52 वीक प्राइस है. पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान शेयर में 15.60 फीसदी की तेजी आई है.
स्टॉक का नया 52 सप्ताह का हाई 1 जुलाई, 2022 को 11.04 रुपये पर था और इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 1 जून, 2022 को 4.42 रुपये पर था. अब यह मल्टीबैगर शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर से 149 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है.

error: Share this page as it is...!!!!