अल्मोड़ा: होंडा सिटी कार से जा रहे 2 तस्कर 4.74 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार, रामनगर में बेचने का था प्लान

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 31.60 किलो गांजे के साथ  2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है वहीं एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना/चौकी/ एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
बीती 03 अप्रैल को थाना सल्ट पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा नैल कमान तिराहा सल्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन होण्डा सिटी कार संख्या- UP-11W-2700 को रोका गया तो कार में सवार एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, वाहन की तलाशी लेने पर सवार दो अन्य व्यक्ति सचिन सक्सेना(42 वर्ष) पुत्र चन्द्र प्रकाश सक्सेना निवासी काशीराम योजना आवास हरथला, मुरादाबाद, यूपी और रघु उर्फ रघुवर सिह(52 वर्ष) पुत्र दान सिह निवासी ग्राम चिचौन, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से तीन कट्टों में कुल 31.600 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 
पूछताछ में अभियुक्ततगणों द्वारा फरार अभियुक्त का नाम ज्ञानी निवासी काजीपुरा मुरादाबाद बताया गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तगण गांजा को चिचौन सल्ट से रामनगर तराई की तरफ ऊँचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे। बरामद गांजे की 4 लाख 74 हजार रुपये आंकी गई है।
यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, थाना सल्ट, कॉन्स्टेबल रवि प्रताप, थाना सल्ट, कॉन्स्टेबलमौ0 मंसूर, थाना सल्ट से और कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा से शामिल रहे।