02/08/2020
45 घण्टे से बन्द थल मुनस्यारी मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुला



पिथौरागढ़। थल -मुनस्यारी मार्ग 45 घण्टे बाद हलके वाहनों के लिए खोला गया। अब जाकर क्षेत्रवासियों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क बन पाया है। हालांकि बड़े वाहन अब भी फंसे हुए हैं। थल मुनस्यारी मार्ग फल्याटी के पास 45 घण्टे बाद हल्के वाहनों के लिए खुल गया है। लेकिन अब भी सब्जी ,तेल,रासन,गैस की गाडिय़ा 45 घण्टे से सडक़ खुलने का इंतज़ार कर रहे है।
