इज्जतनगर मंडल ने की अब चार रेल गाडिय़ां स्थायी रूप से बंद

हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय के निर्देश पर इज्जतनगर मंडल ने अब चार रेल गाडिय़ां स्थायी रूप से बंद कर दी हैं। ये रेल गाडिय़ां कुमाऊं से राजधानी आने वालों के लिए अहम होने के साथ हरिद्वार आने वाली एक मात्र सवारी गाड़ी भी बंद कर दी है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड में पूर्वोत्तर रेलवे ने चार रेलगाडिय़ां स्थायी रूप से बंद कर दी थी। इसकी सूचना जारी कर दी गई थी। इसमें दो रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद होते हरिद्वार के बीच और दो रामनगर-काशीपुर-मुरादाबाद के बीच चलती थी। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट नदीम उद्दीन ने भी रेलवे से सूचना मांगी थी। नदीमउद्दीन ने बताया कि मुरादाबाद-रामनगर और रामनगर-मुरादाबाद तथा हरिद्वार-रामनगर और रामनगर-हरिद्वार ट्रेन स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सूचना के अनुसार इन गाडिय़ों को बंद करने का निर्णय इससे होने वाली आय के आधार पर लिया गया है। गौरतलब है कि रामनगर से जुड़े पहाड़ और काशीपुर को गढ़वाल से जोडऩे और धर्मनगरी जाने में यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *