चार नवंबर से शुरू होगा तीन दिनी गढ़ कौथिग

देहरादून। गढ़वाल भ्रातृ मंडल का तीन दिनी गढ़ कौथिग मेला 4, 5 और 6 नवंबर को क्लेमनटाउन के पिपलेश्वर मंदिर प्रांगण बेल रोड में होगा। अध्यक्ष सुंदर लाल सेमवाल, महासचिव जयपाल सिंह रावत ने बताया कि यह बीसवां गढ़ कौथिग है। जिसका उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति, रीति रिवाजों का प्रचार प्रसार करना है। मेले में स्थानीय उत्पादों के पचास स्टॉल, गढ़ भोज, कछमोली इत्यादि के होंगे। झूला, चरखी, मिक्की माउस बच्चों को आकर्षित करेंगे। तम्बोला, खान पान, लक्की ड्रा, सैनिक परिवार व वीर नारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर का आयोजन, स्थानीय सांस्कृतिक टीमों की रंगारंग प्रस्तुतियां, गढ़वाल राइफल बैंड की प्रस्तुतियां, राठ विनसर ढोल दमौं के विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन, मेडिकल कैंप आदि लगाए जाएंगे।