तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

रुडकी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पीआरडी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए रुडक़ी के राजकीय अस्पताल में भेजा गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है। कोतवाली के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर यह युवक सडक़ पर पड़ा रहा जिसके ऊपर से कई गाडिय़ां एक साथ गुजर गई। जिससे उसकी शिनाख्त बहुत ही मुश्किल हो गई है। पुलिस ने शव को किसी तरह उठाकर मोर्चरी भिजवा दिया है। दूसरी दुर्घटना ग्राम लिब्बरहेडी के निकट हुई। यहां पर बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से निकले परिचय पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त मोहित (२१) निवासी ग्राम पुरबालियान, थाना मंसूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। तीसरी दुर्घटना हाईवे स्थित देवबंद तिराहे पर हुई। पीआरडी के दो जवान बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। घायलों के नाम सेवाराम पुत्र रामपाल तथा मुनेश पुत्र बलजीत, निवासी ग्राम खुरदा हालीपुर थाना झबरेड़ा बताए गए हैं। बताया गया कि वह हरिद्वार से डयूटी खत्म कर वापस गांव लौट रहे थे। इस संबंध में कोतवाली में तैनात दिवस अधिकारी उप निरीक्षक रोशनी रावत ने बताया कि अभी तक किसी भी मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।